Tuesday, December 23, 2014

हम क्या कहें !

तुम तो हमें सिरे से ही नकार जाते हो।
एक बार नहीं ,हजार बार –
हम तुम्हारी कठोर दहलीज रक्तस्नात कर जाते हैं ।

क्या तुम जानते हो?
हम से तुम्हारीदहलीज तक के रास्ते-

तुम्हारे चाबुक से उधडी,
हमारी लाशों से भरे पडे हैं ।
और जब तुम-
हम अर्धमृत लाशों पर,
अपने रथ पे सवार –
सैर को निकलते हो,
तुम्हारे रथ के पहिए
हमारे खून से ही चमकते हैं ।
और तुम कहते हो,


कि हम अब भी कुछ कहें ।
बस कहें ! बस कहें ही।

No comments:

Post a Comment