Sunday, July 11, 2010



अग्निशिखा

मैं जड़ हूँ –

सौंदर्य ,गंध से हीन।

मैं तुम्हारी इच्छा पुष्प नहीं ,

ना जूही की कली।

मैं तुम्हारे ह्र्दय पर थिरकती मुस्कान हूँ ।

मैं तुम्हारे रस-स्वप्न की-

स्वर्ण मूर्ति का आलिंगन नही ।

मैं तुम्हारी रगों में –बहता ज्वाल हूँ ।

मैं तुम्हारी तृषा को पूर्ण करती राह नही –

खींच ले जाये जो अगम को –मैं वो चित्कार हूँ ।

मैं तुम्हारे गात को शीतल करती पय-धार नहीं ,

श्रुति मात्र से जल उठो- मैं वो भ्रष्ट राग हूँ ।

मैं जड़ हूँ –

सौंदर्य ,गंध से हीन।

मैं तुम्हारी इच्छा पुष्प नहीं ,

ना जूही की कली।

मैं तुम्हारे विश्वाश पर चोट करती-क्रांति उदगार हूँ ।

No comments:

Post a Comment